Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पुष्करणा सावा सेवा एवं सुविधा केंद्र का उद्घाटन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। पुष्करणा सावा सेवा एवं सुविधा केंद्र का आज बारह गुवाड़ चौक स्थित रमक झमक में शुभारम्भ हुआ। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार आचार्य, समाज सेवी राजकुमार किराडू, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश आचार्य, नयाशहर थाना प्रभारी गोविन्द व्यास एवं रमक झमक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने किया। इस अवसर पर विजय आचार्य ने कहा कि पुष्करणा सावा बीकानेर शहर की मुख्य पहचान है, सावा जैसी मौलिक एवं पौराणिक सस्कृति आज भी इस शहर व समाज में जीवंत है ये गर्व की बात है। आचार्य ने कहा कि इस परम्परा सस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में रमक झमक का योगदान है।

उन्होंने इसके लिये शहर व समाज की ओर से रमक झमक अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। राजकुमार किराडू ने कहा कि सावा सेवा व सुविधा केंद्र खुलने से एक मंच जानकारी मिलने से लोगों को समय श्रम की बचत होगी। डीवाईएसपी मुकेश आचार्य व नयाशहर थाना प्रभारी के अलावा सुधा आचार्य, गायत्री देरासरी व आशा आचार्य, विष्णुदत्त पुरोहित व सुशील किराड़ ने भी विचार रखे। प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने कहा कि आज से 20 फरवरी तक शाम 7 से 10 बजे तक प्रतिदिन सुविधा केंद्र चालू रहेगा। उदघाटन से पूर्व अतिथियों का ज्योतिषाचार्य पण्डित अशोक ओझा एवं प.आशीष भादाणी ने स्वस्तिवाचन, रामप्यारी चुरा व आशा आचार्य ने तिलक कर तथा नवीन बोड़ा ने साफा बांधकर स्वागत किया। राधेकृष्ण ओझा ने रमक झमक ओपरणा पहनाया।

Click to listen highlighted text!