अभिनव न्यूज, बीकानेर। महामंदिर थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व के साथ मिलकर लक्ष्मीनगर में मंगलवार को एक नाबालिग को पकडक़र उसके कब्जे से एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी बीकानेर में फायरिंग के मामले में फरार था। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि बीकानेर में जमीन विवाद के चलते फायरिंग करने के बाद फरार होने वाले नाबालिग के जोधपुर के लक्ष्मी नगर में होने की सूचना मिली। एसआई गोविंदसिंह, डीएसटी प्रभारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में पुलिस ने लक्ष्मी नगर में तलाश शुरू की और साइबर सेल के एएसआई राकेशसिंह की मदद से नाबालिग को पकड़ लिया। इसके पास एक पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस मिले। आम्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे संरक्षण में लिया है। आरोपी के खिलाफ बीकानेर के कई थानों में चोरी, नकबजनी, मारपीट व फायरिंग के मामले दर्ज हैं।