अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में ठंड का प्रभाव कम नहीं हो रहा है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. अब बीते 2-3 दिनों से दिनों में सुबह-शाम ठंड रहती है और दिन में अच्छी धूप देखी जा रही है. वहीं कई जिलों में सुबह-शाम घना कोहरा पसरा रहता है. घने कोहरे के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है.
17 जनवरी को इन जिलों में कोहरा
मौसम विभाग ने 16 जिलों में कोहरा पड़ने की संभावना जताई है, इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा देखने को मिला.
रविवार को प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
अजमेर 11.8, भीलवाड़ा 6.7, अलवर 4.5, जयपुर 9.2, सीकर 5.0, कोटा 11.2, चितौड़गढ़ 8.2, बाड़मेर 9.0, जैसलमेर 8.4, जोधपुर 9.5, बीकानेर 8.0, चूरू 5.4, श्रीगंगानगर 4.3, धौलपुर 6.0, डूंगरपुर 12.4, जालौर 5.4, सिरोही 6.3, सीकर (फतेहपुर) 2.9, करौली 2.9 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. फतेहपुर सीकर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.
शीत लहर से कम मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में 22 जनवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक शीतलहर और कोहरे का असर 20 जनवरी तक कम नहीं होने वाला है.