Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकानेर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही: घरों में घुसकर चोरी करने वाले चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार हो रही चोरी वारदातों पर मुक्ताप्रसाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ दो किशोरों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने थाना क्षेत्र की नकबजनी की पांच वारदातें सहित दर्जनभर नकबजनी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से लेपटॉप, एलईडी, मोबाइल फोन व सोने-चांदी की ज्वेलरी व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल, थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। इन पकडने व घटनाओं पर अंकुश लगान क्के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुष्टविजाम में थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में वांछित अपराधियों व संदिग्धों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई। पिछले दिनों थाने में दर्ज हुई चोरी व नकबजनी घटनों को ट्रेस आउट करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की।

जिसमें हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल छगनलाल, संजय व रविन्द्र को शामिल किया गया। इस टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी करने वाले आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना जुटाई तथा सूचत्रित की गई। जिनका तकनीकि विश्लेषण कर मुखबीर की विश्वसनीय  सचना के आधार पर सर्यप्रताप उर्फ सरज. पवन तेजी, सुरेन्द्र उर्फ सुनिया, शिवराज सिंह, सुरेश व दो नाबालिगों को नामजद किया गया। पांचों आरोपियों को दो अलग-अलग नकबजनी के प्रकरणों में गिरफ्तार किया। जिन्होंने थाना क्षेत्र के पांच प्रकरणों की वारदात करना स्वीकार किया। साथ ही पुलिस थाना नाल के करमीसर से भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। अन्य वारदातों व साथी आरोपियों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ऐसे देते थे वारदा को अंजाम पुलिस के अनुसार आरो में से जना दिन के समय में मोबाइलाइकिल लेकर घुमता रहता है और बंद मकानों की रैकी करता है। रात के समय तैयारी के साथ बंद मकानों का ताला तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देते और चोरी किया हुआ माल आपस में बांटकर नशे व घुमने-फिरने के शोक पूरे करने के लिए उपयोग करते है।

इनको को किया गिरफ्तार पुलिस ने मुक्ताप्रसाद नगर निवासी सुर्यप्रताप उर्फ सुरज पुत्र प्रेमसिंह उम्र 21 वर्ष पताप बस्ती निवासी पवन तेजी पुत्र हंसरा •जाति वाल्मीकि उम्र 30 वर्ष, राश्रिया सुद्धा वारा हाल बजरंग धोरा निवासी सुरेश पुत्र मनफुल बिश्नोई उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। चोर गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम थानाधिकारी सुरेश कुमार, उप निरीक्षक रेणू बाला, हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, हैड कांस्टेबल हीरासिंह, कांस्टेबल छगनलाल, संजय, मनोज, रवींद्र, संजु, रामस्वरूप शामिल थे। जिनमें हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल छगनलाल, संजय व रवींद्र की विशेष पका रही।

Click to listen highlighted text!