Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में भाजपा का 25 लोकसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी को लेकर आया ये लेटेस्ट अपडेट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। विधानसभा चुनाव हुए डेढ माह निकल चुका है। भाजपा की नई सरकार ने कामकाज शुरू कर दिया है। अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर टिकट चयन से लेकर स्थानीय समीकरण साधने और उन सीटों पर जीत का गणित तैयार करने के लिए आठ बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये नेता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में काम करेंगे और उन्हीं को रिपोर्ट सौपेंगे। शाह के निर्देशन में काम करेंगे और उन्हीं को रिपोर्ट सौपेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों को आठ क्लस्टर में बांटा गया है। एक क्लस्टर में चार और बाकी में तीन-तीन लोकसभा सीटें रखी गई हैं। एक क्लस्टर का इंचार्ज प्रदेश स्तर के एक नेता को बनाया गया है। यह नेता दिल्ली में तीन बड़े नेताओं में से एक को रिपोर्ट सौंपेंगे।

यह होंगे क्लस्टर के इंचार्ज

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश

पूनिया, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी रहे प्रसन्न चंद मेहता को क्लस्टर का इंचार्ज बनाया गया है।

कौन किस क्लस्टर का इंचार्ज, आज दी जाएगी जानकारी

सभी क्लस्टर इंचार्ज को दिल्ली बुला लिया गया है। मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में इन नेताओं को उनके लोकसभा क्षेत्र की जानकारी दी जाएगी। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय नड्डा एवं अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में होगी। बैठक में अन्य राज्यों के क्लस्टर इंचार्ज भी शामिल होंगे।

Click to listen highlighted text!