Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

युवा दिवस के उपलक्ष में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की एलूमनी ने किया पुस्तकों का दान

अभिनव न्यूज, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की एलूमनी द्वारा पुरे विश्व को आध्यात्म का संदेश देने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी को पुस्तकों का दान दिया गया। पुस्तक दान में विश्वविद्यालय के एलूमनी तथा अध्ययनरत छात्रों ने बढ चढकर भाग लिया। इस अवसर पर एलूमनी शैल प्रभारी डाॅ. सीमा शर्मा ने सभी का स्वागत किया व सेल की आगामी गतिविधियों के विषय में बताया। विश्वविद्यालय एलूमनी सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रफूल हटीला ने छात्रों को युवा क्रांति व देश के विकास में सबको साथ आने की बात कही।

के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में डाॅ. राजाराम चोयल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां आगे के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती हैं, एवं साथ ही छात्रों में सहभागिता की भावना विकसित करती हैं। कार्यक्रम में डाॅ. उमेश शर्मा ने कहा युवा देश का भविष्य है। युवा शक्ति के देश के विकास में महती भूमिका होनी चाहिए। कार्यक्रम में माइक्रोबियोलॉजी विभाग से डाॅ. गौतम मेघवंशी, डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, अंग्रेजी विभाग से डाॅ. संतोष शेखावत, डाॅ. उमेश शर्मा, डाॅ नमामी शंकर आचार्य, डाॅ राजेश,डाॅरिंकू, डॉ ताराचंद शिक्षक एवं एलुमनी एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नेहा राजपुरोहित, प्रतीक, जसप्रीत सिंह, तर्रूश्री, आदि मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों विक्रम सिंह, लोकेन्द्र सिंह व श्रवण जाखड़ ने युवा दिवस के उपलक्ष में क्रांतिकारी उदबोधन में कहा कि हमें स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर नवभारत को नयी उंचाईयों पर ले जाना होगा। साथ ही एलूमनी सोसायटी ने आगामी 16 जनवरी 2024 को युवाओं को जोड़ने के लिए आनलाइन मीट के आयोजन करने का प्रस्ताव रखा हैं।

Click to listen highlighted text!