अभिनव न्यूज, नेटवर्क। झुंझुनूं शहर के रीको में संचालित अन्नपूर्णा रसोई में काम करने वाली एक महिला के अपहरण की सूचना ने शुक्रवार सुबह पुलिस की परेड करा दी। शाम को पता चला कि वह महिला पति के साथ गुढ़ागौडज़ी थाने पहुंच गई। उसने आठ लोगों के खिलाफ अन्नपूर्णा रसोई में बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज कराया है। गुढ़ागौडज़ी थाने के एएसआई विजेंद्रसिंह ने बताया कि सुबह 11.30 बजे सूचना मिली कि झुंझुनूं शहर में रीको स्थित अन्नपूर्णा रसोई में काम करने वाली केसरीपुरा निवासी सुमन पत्नी सुनील जांगिड़ का अपहरण कर लिया गया।
सूचना पर सीओ सिटी शंकरलाल छाबा व कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर घटनास्थल पर पहुंचे और नाकाबंदी कराई। लेकिन कुछ घंटे बाद ही महिला सुमन अपने पति सुनील साथ गुढ़ागौडज़ी थाने पहुंची और अन्नपूर्णा रसोई काम करने वाली केसरीपुरा निवासी सुमन देवी पत्नी दुर्गाप्रसाद जाट, पुत्री निकिता, पुत्र निखिल, क्यामसर निवासी योगेश चौधरी, भवानी चौधरी, अमित चौधरी व महरपुर निवासी चौधरी पर सात जनवरी को बहला-फुसलाकर रीको स्थित अन्नपूर्णा रसोई ले जाकर बंधक बनाकर काम पर लगाने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में यह भी बताया कि सात जनवरी की रात आरोपी उसे ट्रक से घुमाने ले गए और आठ जनवरी को फिर से रसोई में काम पर लगा दिया। दस जनवरी को पीड़िता का ससुर उसे लेने पहुंचा तो उक्त लोगों ने भेजने से इनकार कर दिया। शुक्रवार सुबह वह मौका पाकर अपने पति सुनील जांगिड़ के साथ भाग निकली और थाने पहुंची। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।