अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में इस सीजन की पहली मावठ हुई। जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देर रात शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। जयपुर में रात करीब 2 बजे बाद हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद लोगों को गलन भरी सर्दी से थोड़ी राहत मिली।
आज चित्तौड़गढ़, बारां और धौलपुर में 1 से लेकर 6MM तक बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में कल देर रात तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कोटा-बारां के बीच कई जगह 6MM से ज्यादा बरसात हुई। सवाई माधोपुर में आज सुबह कुछ जगह रिमझिम बारिश हुई। बारिश से रबी की फसल कर रहे किसानों को फायदा हुआ। आज टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, करौली, झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भरतपुर, बारां और बांसवाड़ा जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।