Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

मौत का कारण बने सिगड़ी और हीटर, 2 की मौत

अभिनव न्यूज, बीकानेर। सर्दी से बचने के लिए कमरे में सिगड़ी और हीटर जलाना जानलेवा साबित हो सकता है। बीकानेर के दो अलग-अलग गांवों में सर्दी से बचने के लिए बंद कमरों में इन दोनों का उपयोग हुआ और दोनों की मौत हो गई। वहीं गैस गीजर भी जानलेवा साबित हो चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर में हड़मान सिंह अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान वहां रखे कपड़ों हीटर से आग लग गई। हड़मान जब गहरी नींद में था, तब कपड़ों के धुएं से पूरा कमरा भर चुका था। हड़मान की दम घुटने से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बीकानेर की इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले सुरेश राजपुरोहित ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके चाचा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

दूसरा मामला बीकानेर के जामसर गांव का है। जहां सुनील राजवंशी निवासी बिहार एक फैक्ट्री के कमरे में सो रहा था। सर्दी के कारण वो सिगड़ी जलाकर सो रहा था। रात में सिगड़ी से निकले धुएं के कारण उसका दम घुटता चला गया और उसे पता ही नहीं चला। सिगड़ी के धुएं से उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक भरत सिंह राजपूत ने इस संबंध में जामसर थाने में रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

Click to listen highlighted text!