


अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में दिन और रात को सर्दी सता रही है। कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आ रही है। गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया।
प्रदेश में दिन और रात को सर्दी सता रही है। कोहरे के साथ सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट आ रही है। गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 0 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में एक और फतेहपुर में 2.8 डिग्री दर्ज रात का पारा दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है।
स्कूलों में 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया
सर्दी को देखते हुए जयपुर और अजमेर में कलक्टर ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के 13 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिए हैं। झालावाड़ जिले में भी 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया है। शिक्षा विभाग की ओर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।