Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

गोगामेड़ी केस से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान समेत हरियाणा में NIA की छापेमारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में NIA टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. शूटर रोहित, नितिन सहित अन्य के ठिकानों पर NIA टीम आज सुबह रेड करने पहुंची. अलसुबह से NIA टीम की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. राजस्थान हरियाणा में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में 10 और हरियाणा में 15 से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड चल रही है.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में पांच दिसंबर को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी. रोहित गोदारा लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. गैंगस्टर रोहित गोदारा के इशारे पर ही गोगामेड़ी की हत्या हुई थी. अब इस मामले की जांच NIA की टीम कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पद्मावत फिल्म के बाद अधिक चर्चाओं में आए थे. वहीं गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस में प्रदेश भर में हुए विरोध प्रदर्शन में खूब सुर्खियों में रहे थे.

पुलिस शूटर को कर चुकी गिरफ्तार

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजस्थान बंद रखा गया था. कई जगहों पर धरने-प्रदर्शन हुए. परिवार-समाज ने प्रशासन से अपनी मांगों पर सहमति के बाद शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी. पुलिस ने 72 घंटों में आरोपियों को पकड़ा. पुलिस ने हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपी नितिन फौजी और रोहित राठौड़ समेत 3 अन्य को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे रची गई मर्डर की साजिश

सुखदेव की हत्या का टास्क रोहित गोदारा ने अपने राइट हैंड वीरेंद्र चारन को दी थी. वीरेंद्र चारन के साथ राजस्थान की जेल में रोहित राठौड़ बंद था. रोहित रेप के केस में अजमेर जेल में वीरेंद्र चारन के साथ बंद था. रोहित ने पूछताछ में बताया की उसके ऊपर रेप का केस दर्ज था, जिसमें सुखदेव उसके खिलाफ पैरवी कर रहा था जिस से वो सुखदेव से गुस्से में था. रोहित के गुस्से का फायदा विरेंद्र चारन ने उठाया और सुखदेव की हत्या के लिए रोहित को तैयार किया.

नितिन फौजी भी हत्याकांड में शामिल

नितिन फौजी अलवर में तैनात था. छुट्टी पर अपने महेंद्रगढ़ आया था, उस दौरान उस पर किडनैपिंग का एक केस दर्ज हुआ. नितिन फौजी भी जेल में रहने के दौरान वीरेंद्र चारन के संपर्क में आया था, नितिन को विदेश जाना था और वहीं पर सेटल होना था. वीरेंद्र चारन ने नितिन को विदेश सेटल होने का भरोसा दिया. हत्याकांड के लिए दोनों (रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ) शूटर तैयार हुए, दोनों शूटर लगातार वीरेंद्र चारन के संपर्क में थे, हत्याकांड के पहले और बाद में भी.

हत्या का ये कारण भी आ रहा सामने

वीरेंद्र ने अपने गुर्गों के जरिए दोनों शूटरों तक जयपुर में हथियार भिजवाया था. दोनों शूटर ने बताया की हत्याकांड के बाद जयपुर के पास एक होटल के पास हथियार दबाए हैं, पुलिस हथियार बरामद करेगी. शुरुआती पूछताछ में बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था लेकिन हत्याकांड के पीछे जातीय समीकरण की बात भी सामने आ रही है

Click to listen highlighted text!