Kota: दो दिन से लापता छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली नाबालिग किशोरी की हत्या कोटा में होने का मामला सामने आया है, उसमें कोटा शहर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुजरात एसओजी की मदद से आरोपी गुजरात से पकड़ लिया है. जिसे पुलिस कोटा लेकर आ रही है, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
आरोपी गुजरात की गांधीनगर का निवासी किशन ठाकोर है. आरोपी ने बालिका की पत्थर से कुचल कर हत्या की है, जिसके बाद शव को छुपाने के लिए भी घसीट कर घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ले जाया गया. जंगल के किनारे छोड़ दिया गया है. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से बस स्टैंड पहुंचा, जहां से वह गुजरात भाग गया. कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही नाबालिक छात्रा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट 6 जून को होस्टल संचालक धर्मेंद्र में जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस बालिका की पड़ताल में जुटी हुई थी.
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बालिका की अंतिम लोकेशन जवाहर सागर डैम इलाके में है. ऐसे में भारी पुलिस जाब्ते ने जवाहर सागर डैम में तहकीकात की और जंगल छाना, जिसमें बालिका का शव चंबल के किनारे चट्टान पर लहूलुहान हालात में पड़ा मिला. जंगल में किशोरी का शव डिकंपोज होना शुरू हो गया था. शव मिलने के बाद किशोरी के पेरेंट्स भी कोटा पहुंच गए हैं.
जिन्होंने ने हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. आज नाबालिक के शव का पोस्टमार्टम भी हो गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में बताया जा रहा है कि किशोरी की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए एक लड़के से हुई थी. यह लड़का गुजरात का बताया जा रहा है. उसने कोटा में होटल भी लिया हुआ था. बीते दिनों किशोरी से मिलने भी कोटा पहुंचा था. बालिका छह जून से ही गायब थी. गायब हुए लड़के की लोकेशन भी उदयपुर तक पुलिस को ट्रेस हुई. जिसके बाद अब कहां चला गया है, यह कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में पुलिस टीमें इस लड़के की तलाश में जुटी हुई है.
बाइक टैक्सी से हुआ था फरार
गुजरात निवासी किशन ठाकोर कोटा के एक होटल में रुका हुआ था. मृतका 5 जून को भी इस लड़के से मिली थी. साथ ही 6 जून को भी मृतका जिस होटल में लड़का रुका हुआ था, वहां गई थी और रिसेप्शन पर काफी देर बैठी रही. इसके बाद लड़के के साथ रेंटल की बाइक टैक्सी से कोटा शहर से निकल गई, जिसे वह लड़का चला कर निकला था, जहां से वे रावतभाटा रोड पर बोराबास और जवाहर सागर के जंगल में जाते दिखे थे.
इसके बाद यह लड़का बाइक टैक्सी को लेकर सीधा नयापुरा पहुंचा और वहां से अहमदाबाद का टिकट लेकर रवाना हो गया. पुलिस को लड़के के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है. उसने रेंटल की बाइक टैक्सी ली थी, उसके मालिक को ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड जमा कराया था. इस अनुसार लड़का बालिग ही बताया जा रहा है.