Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

बीकानेर समेत 11 जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में शनिवार सुबह घना कोहरा और बादल छाए। सर्दी बढ़ने के साथ ही माउंट आबू में पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह से ही बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जोधपुर और जैसलमेर के कुछ एरिया में हल्के बादल छाए हैं।

उधर टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा, बूंदी के एरिया में सुबह कोहरा छाया है। जयपुर समेत कई शहरों में सुबह हल्की सर्द हवा चलने से गलन और ठिठुरन रही। वहीं, अगले साल के पहले सप्ताह में 11 जिलों में शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है।

हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में बादल छाने के साथ रात का तापमान बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 8.5, चूरू में 7.7, जैसलमेर में 9.4 और जोधपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

नए साल में चलेगी शीतलहर

राजस्थान में साल 2024 के पहले सप्ताह से शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है। केन्द्रीय मौसम विभाग ने 5 से 11 जनवरी के बीच का रेड अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका प्रभाव पड़ने की संभावना जताई है। राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं के साथ चूरू, बीकानेर, अलवर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर और भरतपुर के एरिया में भी शीतलहर चल सकती है।

आज से प्रदेश में जो बारिश होने की संभावना जताई जा रही थी वह अब खत्म हो गई है। हवाओं की दिशा बदलने के कारण ऐसा होना बताया जा रहा है। एक-दो दिन पहले तक मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में 30, 31 दिसंबर को बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Click to listen highlighted text!