Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

साल के साथ ही बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ बढ़ेगी सर्दी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। मौसम विभाग की मानें तो नए साल में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने नए साल में बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया है। इसके बाद ठंड अपना दूसरा रूप दिखा सकती है। मतलब कड़ाके की ठंड पडऩी तय है।

अगले एक हफ्ते तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी पडऩे की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी यूपी में भी ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने कोहरे को और बेहतर ढंग से समझने के लिए सैटेलाइट इमेज का उपयोग किया है। सैटेलाइट इमेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोहरे की चादर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई हिस्से देखे जा सकते हैं। वहीं पश्चिम पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चादर साफ तौर पर देख सकते हैं।

Click to listen highlighted text!