Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

गर्भवती महिलाओं के लिए जबरदस्त योजना, घर बैठे मिलेंगे 6 हजार रुपए

अभिनव न्यूज, बीकानेर। अब गर्भवतियों को प्रसव से पहले व बाद में निश्चित दिनों तक आराम के लिए घर बैठे आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि मिलेगी। केंद्र की ओर से इस योजना का लाभ गर्भवतियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से दिया जाएगा। योजना के लिए 18 से 22 दिसंबर तक विशेष पंजीयन अभियान चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को मजदूरी की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नकद प्रोत्साहन देना है। इससे कामकाजी महिलाएं प्रसव से पहले व बाद में पर्याप्त आराम कर सकेंगी। इसके लिए लाभार्थी अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता से संपर्क कर फॉर्म भरवा सकते हैं।

Click to listen highlighted text!