Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

स्पीड से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलटी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। मंगलवार सुबह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में कार पलटने से एक युवक घायल हो गया। उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां इलाज जारी है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे नेशनल हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार लूणकरणसर के हरियासर गांव का निवासी 28 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र भंवर सिंह घायल हो गए। दिलीप सिंह ही कार चला रहा था। माना जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार पलट गई। आवारा पशुओं के अचानक कार के आगे आने के कारण ऐसा हो सकता है। इस मार्ग पर आवारा पशुओं का आवागमन रहता है।

Click to listen highlighted text!