Bank License: रिजर्व बैंक ने मुधोल सहकारी बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को कैंसिल (Mudhol Co-operative Bank License Cancelled) करने के पीछे कारण बता है कि बैंक के पास पर्याप्त पैसे नहीं है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कर्नाटक को एक बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. रिजर्व बैंक ने कर्नाटक के बागलकोट के मुधोल सहकारी बैंक लिमिटेड (Mudhol Co-operative Bank) ने कैंसिल करने का फैसला किया है. इस कार्रवाई के बाद अकाउंट होल्डर्स को पैसे निकाले और जमा नहीं कर सकेंगे.
रिजर्व बैंक ने मुधोल सहकारी बैंक लिमिटेड के लाइसेंस को कैंसिल (Mudhol Co-operative Bank License Cancelled) करने के पीछे कारण बता है कि बैंक के पास पर्याप्त पैसे नहीं है. इसके साथ ही बैंक की इनकम (Income) लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में बैंक वित्तीय स्थिति को देखते हुए आरबीआई ने बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने का फैसला किया है. बता दें कल ही केंद्रीय बैंक ने मुधोल सहकारी बैंक के लाइसेंस को रद्द करने का फैसला किया है.
ग्राहकों के पैसों का क्या होगा-
जिन ग्राहकों के खाते में पड़े पैसों का बीमा हुआ है वह 5 लाख रुपये तक की रकम को प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत ग्राहकों के बैंक खाते में जमा पैसों पर बीना की सुविधा देने का काम करता है. ऐसे में इस तरह की आपात स्थिति में जैसे बैंक का लाइसेंस रद्द होने या बैंक के डूब जाने की स्थिति में इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है.
इन बैंकों को और स्कीम पर मिलती है इंश्योरेंस की सुविधा-
आपको बता दें कि DICGC के तहत ग्राहकों को अलग-अलग तरह के स्कीम पर लाभ मिलता है. इसमें आपको सेविंग खाते, एफडी स्कीम, चालू खाते आदि स्कीम पर आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. इस बीमा स्कीम का लाभ कमर्शियल बैंकों (Commercial Bank) के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय सरकारी बैकों में इस बीमा की सुविधा मिलती है.