अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में बीजेपी (BJP) ने अपनी सरकार बना ली है. पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) मुख्यमंत्री और दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. इस बीच मंत्रियों की एक लिस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं. हालांकि बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिस्ट में 30 मंत्रियों के नाम हैं. इन 30 में से 19 कैबिनेट और 11 को राज्यमंत्री बताया गया है. लिस्ट में दावा किया गया है कि सीएम भजनलाल शर्मा को कार्मिक विभाग और डीपीआर मिलेगा. वहीं, विद्याधरनगर से विधायक और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को गृह विभाग मिलेगा. साथ ही दूदू विधायक और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलने की बात है.
क्या किरोड़ी बनेंगे चिकित्सा मंत्री?
सवाई माधोपुर सीट से विधायक बने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग मिलने की बात इस लिस्ट में कही जा रही है. जबकि लिस्ट में मदन दिलावर को समाज कल्याण विभाग, जोगेश्वर गर्ग जालोर को शिक्षा, सिद्धि कुमारी को पर्यटन विभाग, महंत प्रतापपुरी को देवस्थान विभाग और गोपालन विभाग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली को ऊर्जा विभाग, अजय सिंह किलक को सहकारिता विभाग, झाबर सिंह खर्रा को कृषि एवं पशुपालन विभाग मिलने की बात कही गई है.
बालकनाथ का नाम भी लिस्ट में शामिल
सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट में भैराराम सियोल, संजय शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी छबड़ा, बाबा बालकनाथ, हीरालाल नागर, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम और फूलसिंह मीणा को कैबिनेट मंत्री बताया गया है. जबकि शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल, मंजू बाघमार, दीप्ति किरण माहेश्वरी, उदयलाल भड़ाना, नौक्षम चौधरी, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास और हेमंत मीणा को राज्यमंत्री मिलने की बात कही गई है.