अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के डूंगर कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थियों ने प्राचार्य का घेराव किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा व डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था, अन्तर महाविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले सभी खेलों के लिए जमीन आवंटन व खेल ग्राउंड तैयार करने, दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए रैम्प समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा।
गोदारा ने कॉलेज प्रशासन पर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन ने पुस्तकालय के जीर्णोंद्धार व उसमें बैठने के लिए व्यवस्था जल्द शुरू नहीं की तो दो दिन बाद विद्यार्थी अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठेंगे। इस दौरान जितेन्द्र भादू, लक्ष्मणराम गोदारा, दीपक खुडिया, मोहित चारण, गौरीशंकर कुमार, दीपक गहलोत, राजेश गेधर, प्रद्युमन जाखड़, देवाशीष कौशिक, सुरेश बरोड़, पवन, महावीर आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।