Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

पीबीएम में रक्तदान शिविर : 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान मेडिकल & सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन बीकानेर इकाई द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन 14 Dec 2023 को PBM ब्लड बैंक में किया गया ।

दवा प्रतिनिधि यूनियन बीकानेर इकाई के सचिव सवाई दान चारण ने बताया कि 14 DEC 2023 को बीकानेर इकाई के साथियो द्वारा कॉम. दीपक महर्षि ओर राम जोशी की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 70 से अधिक साथियों ने रक्तदान किया ।

 आज के इस शिविर को RMSRU स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर व बीकानेर इकाई सचिव कॉम. सवाई दान चारण ,स्टेट वर्किंग कमेटी मेंबर सुनील गहलोत , बीकानेर इकाई ट्रेजरार मनोज गहलोत , राम जोशी के परिवार के सदस्यों के साथ बीकानेर इकाई के सदस्यों ने मिलकर इस शिविर को सफल बनाया । 

Click to listen highlighted text!