Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

टीसी काटने की धमकी से परेशान हो कर स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखें महिला टीचरों के नाम

अभिनव न्यूज, जयपुर। जयपुर में फंदा लगाकर एक स्कूल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में रखा लिया। इसमें लिखा- दो मैम की इच्छा पूरी हो जाएगी, TC काटने की धमकी देती थी। घटना के बाद शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर शुक्रवार को स्कूल की दो महिला टीचरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

SI घनश्याम ने बताया कि सीतापुरा शिवदासपुरा के रहने वाले छोटू कुमार (15) ने सुसाइड किया। वह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विधानी में 9वीं क्लास में पढ़ता था। 9 सितंबर को दोपहर में कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शाम करीब 7 बजे छोटू कुमार की मां उसे बुलाने गई। कमरा अंदर से बंद होने पर काफी आवाज लगाई। जबाव नहीं मिलने पर शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर अंदर जाने पर छोटू कुमार फंदे से लटका मिला। सुसाइड की सूचना पर शिवदासपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फंदे से शव को उतारकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल, की मॉर्क्युरी भिजवा दिया।

जेब में रखा मिला सुसाइड नोट हॉस्पिटल की मॉच्र्क्युरी में पोस्टमॉर्टम से पहले डॉक्टर्स ने छोटू कुमार के पहने कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी में उसकी पेंट की जेब में एक पेज का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में लिखा था- रजनी कक्कड़ मैम, हनसना मैम आप लोगों की इच्छा पूरी हो जाएगा। दो मैम हमको धमकी दे रही थी। स्कूल से टीसी काट दूंगी। जब 8वीं क्लास में रजनी कक्कड़ मैम से झगड़ा हुआ था। टीसी काटने की धमकी दे रही थीं। डॉक्टर्स ने छोटू कुमार के पास से मिले सुसाइड नोट को पिता रविन्द्र शाह को सौंप दिया। बोली को लेकर कसते थे ताने

Click to listen highlighted text!