अभिनव न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण अटके काम अब शुरू हो सकेंगे। जूनागढ़ के पास छह महीने से टूटी सड़क का निर्माण भी जल्दी ही हो सकेगा। इसके लिए बजट मंजूर हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक करीब 41 निविदाएं लगाई गई थी, जबकि सभी पार्षद अपने वाड़ों में सड़क निर्माण की फाइलें लिए घूम रहे थे।
दरअसल पार्षदों को प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का अंदेशा था। यह भी पता था कि ऊपर से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में दो से तीन महीने लगेंगे। वाडों में काम चलता रहे इसलिए ज्यादातर वाडों में टेंडर लगवाने के प्रयास किए गए। निगम आयुक्त के आदेश पर 15 दिन में 42 के निविदाएं अपलोड कर दी गईं। 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई तो निगम ने ज्यादातर निविदाएं निरस्त कर दी।
सिर्फ 11 निविदाओं के ही वर्क ऑर्डर जारी किए। हालांकि निगम प्रशासन बजट का हवाला दे रहा है, लेकिन निगम आयुक्त ने बजट की कमी से इनकार करते हुए कहा कि आचार संहिता से पहले अगर वर्क ऑर्डर जारी हो गए तो कोई दिक्कत नहीं वहां काम हो सकते हैं। निविदाएं पेंडिंग रहना ठीक नहीं है। इसलिए निरस्त कर दी।
निगम ने स्थगित करने के बजाय निरस्त की निविदाएं