Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल,बीकानेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की घर में घुसकर हुई हत्या के बाद बीकानेर में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर दी गई है। चप्पे -चप्पे पर भारी पुलिसबल तैनात कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी है. ग़ौरतलब है कि बीकानेर जिले के कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा ने एक पोस्ट डालकर सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. जिसे देखते हुए जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है और शहर से ग्रामीण और अन्य जिलों को कनेक्ट करने वाले सभी हाईवे पर पुलिस बल लगाया गया है. पुलिस फ़ोर्स जिले में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है ताकि जिले में कोई अनहोनी न हो.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर सीकर में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सीकर शहर के राजपूत छात्रावास के बाहर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन व राजस्थान में आने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की. नारेबाजी की बाद राजपूत समाज के लोगों सड़कों पर उतरे.  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजस्थान बंद की चेतावनी दी. सीकर मे राजपूत समाज के लोगों ने शहर के बजाज सर्किल पर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया.सुखदेव की हत्या से बाद से राजस्थान में तनाव के हालात बन गए हैं। जगह-जगह से प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं। चूरू में सरकारी बस पर पथराव कर दिया गया। साथ ही पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया गया। राजसमंद के कुंभलगढ़ में बाजार बंद करवा दिए गए हैं। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

डीजीपी ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए 
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस के आला अफसरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर डीजीपी करीबी नजर बनाए हुए हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई है। उन जिलों में खास तौर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां करणी सेना का व्यापक समर्थन है। 

Click to listen highlighted text!