अभिनव न्यूज, बीकानेर। साइबर ठगों ने यू ट्यूब व फेसबुक पर अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक वृद्ध से 1.75 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने सोशल मीडिया से वीडियो हटाने के नाम पर यह ठगी की। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बता कर पीड़ित से बात की थी। पीड़ित ने अश्लील वीडियो डिलीट कराने के लिए साइबर ठगों को लाखों का भुगतान कर दिया।
पीड़ित वृद्ध ने मुक्ता प्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस को दी शिकायत में रामपुरा निवासी वृद्ध ने बताया कि है कि कुछ दिन पहले उसके पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाली युवती काल शुरू होते ही न्यूड हो गई। उसके बाद उसके बाद उसके पास फोन आने शुरू हो ग ए। सामने वालों ने खुद को साइबर इंस्पेक्टर,यू ट्यूब मैनेजर बताते हुए कहा कि यू ट्यूब पर तुम्हारे कई अश्लील वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके बाद वृद्ध से इस मामले में मदद के नाम पर 1लाख 76हजार रूपए की ठगी कर ली । अपने साथ हुई इस ठगी का पता चलने पर वृद्ध ने मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस को इस बाबत शिकायत दी। फिलहाल पुलिस वृद्ध द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।