Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पुलिस ने ट्रक में भरे गोवंश को कराया मुक्त, इलाज के बाद पहुंचाया गौशाला

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। रविवार रात्रि को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा। जिसमें 15 गाय व 10 बछड़े ठूस ठूस कर भर रखे थे। जिन्हें पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुवा पहुंचाया गया।

सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खोहरामुल्ला पुलिस चौकी के पास सांथा रोड पर ग्रामीणों की मदद से गोवंश से भरे हुए एक ट्रक को सलेमपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा, जहां मौके से ड्राइवर और गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए। मौके पर जहां ट्रक में ठूस ठूस कर गोवंश को भर रखा था, जिन्हें रात्रि में ही ग्रामीणों की मदद से श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुआ के व्यवस्थापक गौपुत्र अवधेश अवस्थी के सुपुर्द कर गौशाला पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक में 10 बछड़े 15 गाय को मुंह बंद करके गौ तस्करों ने ट्रक में भर रखा था।

पहुंचाया गया गौशाला
समाजसेवी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश को बचाने के लिए सलेमपुर थाना पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि ग्रामीणों की मदद से खोहरामुल्ला पुलिस चौकी के पास गायों से भरा ट्रक मेरे गांव के जागरूक लोगों द्वारा पकड़ा गया। सभी गायों को पकड़े गए ट्रक द्वारा महुआ स्थित श्री कृष्ण गोपाल गोशाला व्यवस्थापक गौपुत्र अवधेश अवस्थी को सुपुर्द कर गौशाला पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी देखभाल सारे पानी की व्यवस्था की जा रही है।

Click to listen highlighted text!