अभिनव न्यूज, नेटवर्क। पश्चिमी विक्षोभ की अति सक्रियता ने बीकानेर में मानसून जैसा मौसम कर दिया। अब मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चुरू, सीकर, बारां, कोटा, झालावाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बरसाती मौसम होने से दिन का तापमान सात से आठ डिग्री तक गिर गया। इससे दिन व रात के तापमान में 5 डिग्री का ही अंतर रहने से दिन में सर्दी तेज रही। बीकानेर में रातभर से रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर जारी है। सुबह भी हो रही बूंदाबांदी ने अचानक ठंड भी बढ़ा