Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

डॉ. कृष्णा आचार्य को मिला राज्य स्तरीय कमला कमलेश राजस्थानी पुरस्कार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। ज्ञान भारती संस्था कोटा द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार गंगानगर के डॉ. कृष्ण कुमार आशु को उनकी राजस्थानी कथा कृति” च्यानणै रा ॳनाण” तथा कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार बीकानेर की सुपरिचित कवयित्री- कथाकार डॉ कृष्णा आचार्य को उनकी राजस्थानी निबंध कृति ‘भारत री लाखणी लुगायां’ के लिए एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। ३०वां गौरी शंकर कमलेश राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 2023 ज्ञान भारती स्कूल कोटा परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि तरुण मेहनई बिल्डिंग इंद्रा मार्केट उप वन संरक्षक कोटा थे तथा अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा निदेशक शिशु भारती शिक्षण संस्थान कोटा ने की। कार्यक्रम का संचालन नहुष व्यास द्वारा किया गया। ।

जे पी मधुकर ने अवगत कराया कि डॉ कृष्ण कुमार आशु के कृतित्व और व्यक्तित्व पर पत्रवाचन योगेश यथार्थ ने तथा डॉ कृष्णा आचार्य पर पत्रवाचन मंजू रश्मि ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इतिहासविद फिरोज अहमद को भी समादृत किया गया।गौरीशंकर कमलेश पुरस्कार अंतर्गत डॉ कृष्ण कुमार आशु को ग्यारह हजार रुपए नकद दिये जाकर शाल श्रीफल, सम्मान पत्र से समादृत किया गया। इसी क्रम में डॉ कृष्णा आचार्य को कमला कमलेश राजस्थानी भाषा पुरस्कार अंतर्गत राशि पांच हजार,शाल श्रीफल सम्मान पत्र से समादृत किया गया। प्रारंभ में बीज वक्तव्य जितेन्द्र निर्मोही द्वारा दिया जाकर धन्यवाद एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया। डॉ. कृष्णा आचार्य को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर वरिष्ठ कवि विशन मतवाला, कवि पत्रकार संजय आचार्य वरुण, कवि सुनील गज्जाणी, कवि बाबूलाल छंगाणी, विप्लव व्यास, कैलाश टाक, और सुशील छंगाणी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Click to listen highlighted text!