अभिनव न्यूज, नेटवर्क। सीएम गहलोत (ashok gehlot) ने पीएम मोदी (PM Modi) के बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अब ये (मोदी) चुनाव में राजेश पायलट को लेकर आ गए हैं. गुर्जर समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं उस वक्त 22 बार फायरिंग हुई थी उसमें 72 गुर्जर मारे गए थे. उसके बाद उनकी सरकार चली गई.
मैं सीएम था तो लाठी चार्ज तक नहीं होने दिया- गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि बैंसला साहब से हमारे अच्छे संबंध रहे. हमने आरक्षण दिया. मेरे वक्त मैंने लाठीचार्ज तक नहीं होने दिया. जनता समझ चुकी है. मैने कहा 1998 में 156 सीट आई थी. इस बार भी 156 का मिशन लेकर चल रहे हैं. इस बार केरल की तरह राजस्थान में भी सरकार रिपीट होगी.
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
पीएम मोदी ने कहा, “राजेश पायलट ने गांधी परिवार को चुनौती देने की कोशिश की थी. वह तो अब नहीं रहे. अब राजेश पायलट की सजा उनके बेटे सचिन पायलट को दी जा रही है.”
पायलट ने दिया जवाब
इधर मामले पर सचिन पायलट का भी बयान आ गया है. उन्होंने कहा- ‘मेरे पिता ने इंदिरा जी से प्रभावित होकर जनसेवा का रास्ता अपनाया. गांधी परिवार से दशकों से हमारे परिवार के पारिवारिक संबंध हैं, मेरे वर्तमान और भविष्य की चिंता ना करें. क्योंकि मेरी पार्टी और जनता ये बेहतरीन तरीक से काम कर रही है. ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बयानबाजी की जाती है.’