Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस रूट पर होगा दो जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बेंगलूरु-बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल रेलसेवाओ का संचालन किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 06565 बेंगलूरु-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर को (1 ट्रिप) बेंगलूरु से 7.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 5.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06566 बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल रेलसेवा 25 नवंबर को (1 ट्रिप) बीकानेर से 18.00 रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में यशवंतपुर, तुमकुर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 06567 बेंगलूरु-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 21 नवंबर को (1 ट्रिप) बेंगलूरु से 7.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 5.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06568 बीकानेर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल रेलसेवा 26 नवंबर को (1 ट्रिप) बीकानेर से 18.00 रवाना होकर दूसरे दिन 15.15 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में यशवंतपुर, तुमकुर, अरसिकेरे, बिरूर, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, सांगली, सातारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Click to listen highlighted text!