Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

PM मोदी की रैली में ड्यूटी के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी का एक्सीडेंट, 6 की मौत

अभिनव न्यूज, नागौर नागौर (Nagaur) जिले के खींवसर थाने (Kheenvsar Police Station) के 6 पुलिसकर्मियों की सड़क दुर्घटना (Terrible Accident Rajasthan) में मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों जवानों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर घायल सुखाराम को रैफर किया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर आज तड़के झुंझुनूं जा रहा था. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडि़याना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रोले से टकरा गई, जिसमें 5 पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई, एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ट्रेक से टकराई गाड़ी

घायल होने वालों में एक कांस्टेबल सुखराम व दूसरा हैड कांस्टेबल सुखराम शामिल है, जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के बाद सुखराम को रैफर किया गया. वहीं दूसरे सुखाराम की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी है, जिससे हादसा हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनूं में होनी है सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनूं में होने वाली सभा में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रोले से टकरा गई. हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई. हादसा चूरू के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ. हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौत हो गई.

Click to listen highlighted text!