अभिनव न्यूज, बीकानेर। नोखा में फाइनेंस कर्मचारी के साथ गालीगलौच व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक राजलदेसर निवासी हाल रामदेव चौक नोखा में रहने वाले अनिल पुत्र बाबूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह क्रेडिट एसेस ग्रामीण फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। भामटसर ग्रुप मीटिंग के लिए गया, यहां पुष्पा मेघवाल पत्नी श्रवणराम के नाम से ऋण चल रहा था।
इसकी किश्त मंगवाई, पुष्पा का पुत्र चंदू आया, उससे किश्त समय से जमा करवाने की बात कही, तो उसने कहा कि ऐसे ही जमा कराएंगे और गाली-गलौच करने लगा। लोगों ने उसे समझाइश कर भेज दिया। वह नोखा के लिए रवाना हुआ, तो मान्याणा रोड महादेव स्कूल के पास आरोपी चंदू, सीताराम व 5-6 अन्य लोग हाथों में सरिए और लाठियां लेकर खड़े थे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 4900 रुपए निकाल लिए।