अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए नामांकन प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई हैं. कांग्रेस पार्टी भी अभी तक जारी 3 लिस्ट में महज 95 उम्मीदवारों का ही ऐलान कर पाई है. इस बीच सबको कांग्रेस की चौथी लिस्ट का इंतजार है जो संभवत: आज जारी हो सकती है.
सोमवार को दिल्ली में सीईसी की बैठक हुई जिसमें करीब 100 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन हुआ. इनमें से 65 नामों पर सहमति बन गई है. वहीं बाकी के बचे नामों पर फिर से मंगलवार को दोपहर 12 बजे बैठक में चर्चा होगी.
अब तक वहीं पुराने चेहरों पर दांव
अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 3 लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कुल 95 नामों का ऐलान किया गया है. इन सूचियों में सचिन पायलट भी अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने में सफल रहे हैं. वहीं अशोक गहलोत भी इसमें पीछे नहीं रहे. तीनों सूचियों को देखने पर पता चलता है कि अभी तक पायलट-गहलोत समर्थकों को ही टिकट मिले हैं. उम्रदराज नेताओं को भी टिकट दिए गए हैं. सरकार के सभी मंत्रियों के नाम भी लिस्ट में देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में तीनों लिस्ट में न के बराबर नए चेहरों को जगह मिली है.
इन नेताओं के टिकट पर लटकी तलवार
25 सितंबर को कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत करने वाले शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का टिकट काटा जा सकता है. माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान इन तीनों नेताओं को टिकट देने के खिलाफ है. ऐसे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस की चौथी लिस्ट में इन नेताओं का नाम देखने को मिलेगा या नहीं? हालांकि आज सीईसी की मीटिंग में इन नेताओं के टिकट को लेकर फिर से चर्चा होने की संभावना है.