अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रत्याशी सूची जारी करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी राजस्थान ने प्रत्याशियों की आज दूसरी सूची ( Rajasthan AAP Candidate List ) भी जारी कर दी है। इस सूची में 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई गई है। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि आप पार्टी ने हमेशा की तरह समाजसेवी, किसान, डॉक्टर, वकील, अधिकारी और साफ़ छवि के लोगों को मौका दिया है।
आप पार्टी पढ़े लिखे लोगों की पार्टी की पहचान है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के बदलाव की यह शुरुवात है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इन सीटों पर ये तय हुए प्रत्याशी – बीकानेर पश्चिम से मनीष शर्मा – रतनगढ़ से डॉक्टर संजू बाला – सीकर से जबर सिंह – शाहपुरा से रामेश्वर प्रसाद सैनी- चौमूं से हेमंत कुमार कुमावत – सिविल लाइंस (जयपुर) से अर्चित गुप्ता- बस्सी से रामेश्वर प्रसाद – बहरोड से एडवोकेट हरदान सिंह गुर्जर- रामगढ़ से विश्वेंद्र सिंह – नदबई से रोहिताश चतुर्वेदी- करौली से हिना फिरोज बेग – सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी- खंडार से मंगल बैरवा – मारवाड़ जंक्शन से नरपत सिंह – बाली से लाल सिंह – जोधपुर से रोहित जोशी – सांचौर से रामलाल बिश्नोई – शाहपुरा से पूरणमल खटीक – पीपल्दा से दिलीप कुमार मीणा – छबड़ा से आरती मीणा – खानपुर से दीपेश सोनी