Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

अवैध गैस रिफिलिंग पर कार्रवाई, एक ऑल्टो कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। अनूपगढ़ पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है। कार में लगे गैस टैंक में रसोई गैस भर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 33 बड़े घरेलू सिलेंडर और दो छोटे सिलेंडर कार सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव बांडा कॉलोनी में अशोक प्रोविजन स्टोर और शेखावत ई-मित्रा की दुकान पर अवैध घरेलू गैस सिलेंडर और गैस रिफलिंग का कार्य किया जाता है।

पुलिस मौके में पहुंची तो शेखावत ई-मित्र की दुकान पर एक युवक ऑल्टो कार में गैस रिफलिंग का काम कर रहा था। पुलिस ने मौके पर ही ई-मित्र के मालिक राजूसिंह (26) पुत्र प्रभु सिंह को गैस रिफिलिंग के मामले में गिरफ्तार कर उसके पास से 17 घरेलू सिलेंडर और दो छोटे सिलेंडर जब्त कर लिए और मौके पर खड़ी ऑल्टो कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त किए गए घरेलू सिलेंडरों में से 16 सिलेंडर भरे हुए थे। पुलिस ने मौके से गैस रिफलिंग का सामान भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने बताया कि इसी तरह गांव बांडा कॉलोनी में ही अशोक प्रोविजन स्टोर पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 गैस सिलेंडर और गैस रिफलिंग का सामान जब्त कर मौके पर ही आरोपी पवन कुमार (35) पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पवन कुमार के पास से जब्त किए गए गैस सिलेंडरों में से 7 सिलेंडर भरे हुए थे।

Click to listen highlighted text!