अभिनव न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने बुधवार को भी अलग-अलग स्थानों पर सघन नाकाबंदी कर रखी है। हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने एफएसटी के साथ मिलकर कोहला टोल नाके पर हरियाणा नंबर की लग्जरी कार से 10 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की है। पुलिस ने राशि को लेकर इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया है।
एसपी डॉ. राजीव पचार के अनुसार जिले में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर सघन नाकाबंदी कर जांच अभियान जारी है। अंतरराज्यीय सीमा पर पुलिस की निगरानी बढ़ाने के साथ ही चार पहिया वाहनों और बसों आदि पर निगरानी के साथ सघन तलाशी ली जा रही है। इस दौरान संदिग्ध राशि को भी जब्त किया जा रहा है। जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बदमाश और असामाजिक तत्व पूरी तरह से पुलिस के रडार पर हैं।
इस बीच कोहला टोल नाका पर एक हरियाणा नंबर की लग्जरी कार की तलाशी में 10 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की गई। पूछताछ में कार सवार तीन युवक राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। हरियाणा नम्बर लग्जरी किआ कार में सवार सिवानी हरियाणा निवासी तीन युवकों से संदिग्ध राशि बरामद की गई।
इस कार्रवाई में एफएसटी टीम, सीओ एससी-एसटी सैल पुष्पेंद्र सिंह, टाउन थाना सीआई वेदपाल शामिल थे। पुलिस के अनुसार, गाड़ी को जब्त किया गया है। वहीं, राशि को लेकर इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में चुनाव आयोग को सूचना दी गई है।