Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

क़ासिम बीकानेरी को मिला अदबी उड़ान राष्ट्रीय पुरस्कार

बीकानेर।  शाइर, कहानीकार एवं अनुवादक क़ासिम बीकानेरी को उनके बाल कहानी संग्रह छपाक छई के लिए अदबी उड़ान राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार से उदयपुर में हुए राष्ट्रीय समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार एवं सम्मान के क्रम में कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा क़ासिम बीकानेरी को  साफा, शॉल, उपरना, माल्यार्पण एवं नगद राशि भेंट करके पुरस्कृत किया गया।
      राजेश रंगा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटारिया थे। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर के समाजसेवी रॉयल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज उदयपुर के डायरेक्टर शेख़ शब्बीर के. मुस्तफ़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जोधपुर की  लेखिका डॉ. पदमजा शर्मा ने शिरकत की। स्वागत उद्बोधन अदबी उड़ान संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उदयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अदबी उड़ान साहित्यिक पत्रिका के संपादक ख़ुर्शीद शेख़ ख़ुर्शीद ने दिया। इस अवसर पर क़ासिम बीकानेरी ने मुख्य समारोह में अपनी देशभक्ति ग़ज़ल सुनाई।  ग़ज़ल के क़ौमी एकता पर आधारित शे’र-‘हमें काशी से उल्फ़त है हमें का’बे से निस्बत है/ सभी पर है निछावर ये हमारी जान लिख देना’ को उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं ने भरपूर पसंद किया। सम्मान समारोह का युवा कवयित्री अमृता बोकाड़िया ने किया।
    गिरिराज पारीक ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें देश भर के अनेक रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं से समां बांध दिया। अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी का संचालन सोजत के वरिष्ठ साहित्यकार अब्दुल समद राही ने किया। उदयपुर के साहित्यकार रामदयाल मेहरा ने  सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया।
     संस्कृतिकर्मी  संजय सांखला ने बताया कि क़ासिम बीकानेरी साहित्य की लगभग सभी विधाओं में पिछले ढाई दशकों से सृजनरत हैं।
        क़ासिम बीकानेरी को अदबी उड़ान राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार  मिलने ने पर नगर के अनेक साहित्यकारों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। जिनमें नागरी भंडार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी,  कवि कथाकार कमल रंगा, शाइर ज़ाकिर अदीब,  संजय सांखला,  राजेश रंगा, हरि नारायण आचार्य, शाइर बुनियाद ज़हीन,  पुनीत कुमार रंगा, वली मोहम्मद ग़ौरी,  गंगाविशन बिश्नोई, डॉ. मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान, एड. इसरार हसन क़ादरी, मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, माजिद ख़ान ग़ौरी, इस्हाक़ ग़ौरी शफ़क़, नौजवान  मोइनुद्दीन मुईन, सरदार अली पड़िहार, किशन नाथ खरपतवार, नेमचंद गहलोत आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Click to listen highlighted text!