Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

इस मामले में लोकेश शर्मा को फिर मिला नोटिस

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से फिर नोटिस मिला है।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही शर्मा को यह नोटिस मिला है और उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे नई दिल्ली के रोहिणी स्थित दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के दफ्तर बुलाया गया है। शर्मा से मामले में दिल्ली पुलिस (अपराध) अब तक चार बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे इससे पहले गत 20 मार्च को लगभग नौ घंटे पूछताछ हुई थी।

उल्लेख्नीय है कि 11 अक्टूबर को दिल्ली उच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई होनी है। मार्च 2021 में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए शर्मा के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज कराया था।

हाल में शर्मा को कांग्रेस सेंट्रल वार रूम का को-चेयरमैन बनाया गया है। प्रदेशभर में चुनावी कैम्पेन की जिम्मेदारी के साथ शर्मा बीकानेर से विधानसभा चुनव के लिए टिकट भी मांग रहे हैं। शर्मा राजस्थान के शिक्षा मंत्री व बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक डॉ बी डी कल्ला की सीट से अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

Click to listen highlighted text!