Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

इतने लाख छात्राओं को मिलेगी साइकिल, असेंबलिंग का काम शुरू

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की 7.31 लाख छात्राओं को हीरो कंपनी की साइ​किल दी जाएगी। टेंडर फाइनल होने के बाद शिक्षा निदेशालय ने चुनाव आचार संहिता से पहले वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। वही साइकिलों की असेंबलिंग का काम भी शुरू हो गया है। दरअसल, पिछले साल भी 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 3.50 लाख छात्राओ‍ं को साइकिल का वितरण नहीं हो पाया था।

इस साल दोनों शिक्षा सत्रों की 7.31 लाख छात्राओं को साइकिल वितरण के लिए टेंडर फाइनल हुए हैं। वर्क आर्डर होने के बाद अब संबंधित कंपनी भी चुनाव आचार संहिता से पहले वितरण का काम शुरू करना चाहती है ताकि बालिकाओं को साइकिल वितरण में कोई दिक्कत आ आए। जिसके लिए हनुमानगढ़ में असेंबलिंग का काम भी शुरू हो गया है। बीकानेर में साइकिल नोडल विद्यालयों में आज-कल में पहुंच जाएगी।

लुधियाना से साइकिलों के पार्ट्स रवाना हो चुके हैं। नोडल विद्यालयों में असेंबल होने के बाद इनका वितरण स्कूलों के लिए शुरू किया जाएगा। पिछले साल राज्य सरकार ने साइकिल की जगह पात्र छात्राओं को ई-वाउचर देने की योजना बनाई थी। लेकिन यह योजना सफल नहीं होने के कारण अब वापस ई-वाउचर की जगह छात्राओं को साइकिल ही दी जाएगी।

Click to listen highlighted text!