Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कलेक्टर का पुतला दहन कर जताया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

अभिनव न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार को भाजपा नेता अरुण आचार्य और उनके कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर परिसर में पुलिस द्वारा बदसलूकी और धक्का मुक्की के विरोध में आज जस्सूसर गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि आचार्य पिछले कईं दिनों से बीकानेर पश्चिम में मतदाता सूची में धांधली को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं और इसके लिए वो निर्वाचन आयोग राजस्थान को पत्र भी लिख चुके हैं जिसकी प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली, बीकानेर कलेक्टर और न्याय एवं कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भी दी गयी है। इसी को लेकर कल आचार्य अपने कुछ समर्थकों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे और जांच की प्रक्रिया की जानकारी लेनी चाही जिस पर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा संतुष्टिजनक जवाब नहीं देकर मामले को फर्जी बताते हुए पुलिस को बुलाया गया जिन्होंने भाजपा नेता अरुण आचार्य और उनके कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया व धक्का मुक्की करते हुए उन्हें कलेक्टर कार्यालय से बहार खदेड़ दिया।

इस घटना के बाद से शहर के लोगों में काफी रोष व्याप्त है और उसी को लेकर आज बड़ी संख्या में युवाओं ने कलेक्टर का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया। मीडिया से बातचीत में आचार्य ने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को शांतिपूर्ण रूप से अपनी बात रखने का अधिकार है और यह मामला किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे शहर के हितों से जुड़ा है और अगर इसको लेकर जब तक हमें पारदर्शी व संतोषजनक जवाब नहीं मिलता हम अपनी मांग जारी रखेंगे और अगर मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली तक भी जाना पड़े तो जायेंगे। विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो अध्यक्ष वेद व्यास, बजरंग तंवर, हैप्पी व्यास, अनिरुद्ध, प्रह्लाद, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत, राजन, पीयूष, अनिल, के लाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र के निवासी शामिल हुए।

Click to listen highlighted text!