अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सेरुणा गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक और युवती का शव खेत की डिग्गी में मिला। दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा हैं। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर डूंगरगढ़ सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गुरुवार रात सेरुणा गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में बनी डिग्गी में हड़मान (26) पुत्र रामचंद्र मेघवाल और उसकी चाची नानू (30) पत्नी गणपत मेघवाल की डूबने से मौत हो गई है।
रात को सूचना मिली। सेरुणा थाने से हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद मौके पर पहुंचे। डिग्गी के बाहर हड़मान और नानू के मोबाइल और जूते मिले। दोनों ने एक साथ डिग्गी में छलांग लगाई है या फिर कोई और मामला है? इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि डिग्गी करीब बीस फीट गहरी है, जिसमें गिरने के बाद दोनों बाहर नहीं निकल सके और दोनों की मौत हो गई। शवों को डिग्गी से निकालकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि ये सुसाइड है या दुर्घटना। पुलिस को मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।