Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

प्रदेश में करवट बदल रहा मौसम, हल्की सर्दी शुरू, कई जगह बारिश की चेतावनी 

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है. सुबह व शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. वहीं तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार प्रदेश में मानसून (Monsoon News) 2 से 3 दिन में सुस्त हो जाएगा. शनिवार से मानसून की विदाई हो सकती है. विदाई के साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की अंतिम बारिश देखने को मिल सकती है.

अक्टूबर माह की शुरुआत से पहले ही राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह व शाम के समय हल्की सर्दी (Cold in Rajasthan) महसूस होने लगी है. दो दिनों से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है. तो दिन के समय तेज धूप रहने के कारण खांसी जुकाम बुखार के मरीज भी बढ़ने लगे हैं.

विदा लेने की ओर मानसून

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश से मानसून विदा लेने की ओर है. इस दौरान कई जिलों में मानसून की आखिरी बारिश देखने को मिल सकती है. झमाझम बारिश के साथ मानसून की विदाई हो सकती है. गुरुवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई. तो शुक्रवार को भी बूंदाबांदी के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को कोटा, जयपुर, जोधपुर सहित कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है.

सुबह-शाम मौसम में बढ़ी नमी

सुबह में शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को जयपुर में 23.6 डिग्री, चूरू में 23 डिग्री, जोधपुर में 26.2 डिग्री, जैसलमेर में 27 डिग्री, उदयपुर में 23.2 डिग्री, कोटा में 24 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो कुछ ही दिनों में राजस्थान में सर्दी बढ़ेगी. पूर्वी राजस्थान में बारिश के बाद मौसम में सुबह-शाम नमी देखने को मिल रही है. वहीं हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है. मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में अब ठंड का असर देखने को मिलेगा. साथ ही प्रदेश के कुछ संभागों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में आगामी दो दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

Click to listen highlighted text!