Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

खालिस्तान- गैंगस्टर्स नेक्सस पर एनआईए का बड़ा एक्शन,बीकानेर संभाग में आठ जगह पर छापेमारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। खालिस्तानी संगठनों और उनसे जुड़े आतंकियों पर भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा नकेल कसने की कवायद जारी है। जांच एजेंसियां विदेश के साथ-साथ देश में भी लगातार सर्च ऑपरेशन जारी हैं। एनआईए ने आज सुबह कार्यवाही करते हुए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली के करीब 50 जगहों पर ये छापेमारी की है। बीकानेर संभाग में सूरतगढ़, राजियासर में एनआईए की छापेमारी की कार्यवाही की सूचना मिल रही है। सूरतगढ़ में एक निजी कॉलेज के छात्र नेता के घर एनआईए की टीम पहुंची है।

छात्र नेता खलिस्थान का समर्थक बताया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब से लगती राजस्थान की सीमा वाले क्षेत्रों में भी एनआईए की छापेमारी की खबर सामने आई है। खालिस्तानी चरमपंथियों से जुड़े गैंगस्टर्स के हवाला ऑपरेटर्स और लॉजिस्टिक कॉर्डिनेटर की धरपकड़ के लिए राजस्थान में बीकानेर संभाग सहित लगभग 13 ठिकाने पर छापेमारी की गई है। अब तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ में पता चला कि इस गैंगस्टर- खालिस्तानी नेक्सस का इस्तेमाल टेरर फंडिंग, हथियार सप्लाई के साथ-साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है ऐसे में एनआईए ने अब विदेशी धरती से चल रहे खालिस्तानी और गैंगस्टर के देश में बैठे समर्थकों पर बड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया है।

Click to listen highlighted text!