Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

उच्च पदों पर कार्यरत पूर्व छात्राओं का सम्मेलन सम्पन्न

अभिनव न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सुदर्शना पूर्व छात्र समिति द्वारा छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं जो विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हैं , को आमंत्रित किया गया जिसमें स्विट्जरलैंड में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि राय रोनित, राजस्थान सरकार के स्टैटिकल डिपार्टमेंट में स्टैटिकल ऑफिसर के तौर पर तैनात राधा गोदारा, लूणकरणसर महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र की व्याख्याता योगिता चौधरी और पाली में राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की व्याख्याता डॉ राधा सोलंकी तथा नाचना में राजस्थान सरकार की ऑफिसर खादीजा बानो को आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम पूर्व छात्र समिति की प्रभारी डॉक्टर रीना साह ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।इस अवसर पर डॉक्टर रश्मि राय रावत ने छात्राओं को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार NSS तथा कॉलेज की विभिन्न विभिन्न गतिविधियों ने उनका न केवल विद्यार्थी जीवन में बल्कि निजी जीवन तथा व्यावसायिक जीवन में भी योगदान दिया। डॉक्टर रावत ने छात्राओं को टेक्निकल तथा पर्सनालिटी स्किल बढ़ाने के लिए कहा। ।इसके पश्चात नाचना में गवर्नमेंट ऑफिसर खदीजा बानो ने विद्यार्थी जीवन में सफलता के मंत्र बताते हुए उन्होंने अपनी यादों को साझा किया। इसके पश्चात लूणकरणसर में वनस्पति शास्त्र की व्याख्याता योगिता चौधरी ने अपने जीवन में अध्यापकों का योगदान बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर्स को दिया ।कार्यक्रम के अंत में पाली में वाणिज्य संकाय की व्याख्याता डॉ राधा सोलंकी ने छात्राओं को अपने लक्ष्य पहचान ने तथा जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निरंतर बिना निराश हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नूरजहां ने किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ मंजू मीणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उन्होंने सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी ।इसके पश्चात सभी अतिथियों को महाविद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । कार्यक्रम में पूर्व छात्र समिति की सभी सदस्य तथा छात्राएं उपस्थित रही।

Click to listen highlighted text!