Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

पीएम मोदी आज 51 हज़ार नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित, बीकानेर समेत देशभर के 46 स्थानों पर लगे रोजगार मेले

अभिनव न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे। रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में रोजगार मेला जयपुर, अजमेर और बीकानेर में आयोजित होगा। जयपुर में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और बीकानेर में विधि और न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

ये अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में नियुक्त होंगे। नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

Click to listen highlighted text!