Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, September 21

सोलर कंपनी पर खेजड़ी के पेड़ काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज

अभिनव न्यूज, बीकानेर। रणधीसर सरपंच नखत सिंह ने सोलर कम्पनी के खिलाफ खेजड़ी के पेड़ काटने को लेकर थाना गजनेर में मामला दर्ज करवाया है। नखतसिंह ने पुलिसे रिपोर्ट में बताया कि मैसर्स जूनियर ग्रीन कॉस्मिक प्राइवेट लिमिटेड प्लांट 18 सेक्टर 32 गुरुग्राम हरियाणा द्वारा सोलर प्लांट द्वारा सोलर प्लेट लगाने व सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है।

सोलर प्लेट व सोलर प्लांट लगाने के दौरान कंपनी द्वारा खेतों में खड़े हरे वृक्ष खेजड़ी के वृक्षों की कटाई की जा रही है। सुबह वह और दलबीर सिंह, दीप सिंह, राजू सिंह के साथ सुबह खेतों में गए तो गजनेर लिफ्ट की 20 वाली पुलिया के सामने पूर्व की ओर पूनम नाई,सुंदर नाई व आसपास के अन्य खेतों में सोलर कंपनी द्वारा लगभग 100 खेजड़ी के पेड़ कटे हुए दिखे। इनमें से लगभग 15 खेजड़ी पेड़ वहीं पर पड़े थे। बाकी वहां से गायब थे। कटी हुई खेजड़ी के पेड़ के ठूंठ मौके पर मौजूद थे। सभी खेजड़ी के पेड़ों को कंपनी के कर्मियों द्वारा कटवाया गया हैं।

Click to listen highlighted text!