अभिनव न्यूज, नेटवर्क। जिले के गांव दलियांवाली में पुलिस ने घर में बनी दुकान से नशीले कैप्सूल बरामद किए है। यह कैप्सूल दुकान में रखे हुए था। पुलिस को इस इलाके के एक घर में नशीले कैप्सूल बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है। उससे इन कैप्सूल के मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी के बारे में ग्रामीणों की ओर से शिकायतें मिली थी। लालगढ़ जाटान थाने के एएसआई गुरदेवसिंह को मंगलवार रात करीब नौ बजे गांव दलियांवाली में नशे की बिक्री की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने गांव के सुरेंद्र कुमार के घर दबिश दी। पुलिस को देख सुरेंद्र घबरा गया। पुलिस ने तलाशी शुरू की तो घर में बनी दुकान में रखी 380 नशे की गोलियां मिली। इस पर इन्हें जब्त कर आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। आरोपी पिछले कुछ समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसके बारे में गांव के लोगों ने पिछले कई दिन से शिकायतें दी थीं।