Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में मानसून की जोरदार वापसी, बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए है। राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों में आज और कल मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, दौसा जिले में शुक्रवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 4-5 दिन बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश के हालात  है। धौलपुर में कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। किसानों का कहना है कि इस समय बारिश से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हो सकता है।

वेल मार्क लॉ प्रेशर सिस्टम में बदला

राजस्थान के मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया। पूर्वी के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कुछ जगह भारी बारिश भी होने के आसार हैं। 16-17 सितंबर को कोटा और उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

अगस्त का पूरा महीना सूखा ही बीता

मौसम विभाग के अनुसार जून-जुलाई में भरपूर बरसने के बाद अगस्त का पूरा महीना और आधा सितम्बर लगभग सूखा ही बीता है। इसके बावजूद प्रदेश में बरसात का आंकड़ा सीजन की औसत बारिश के आस-पास पहुंच गया है। प्रदेश में मानसून सीजन में औसत 435.6 मिमी बरसात होती है। वहीं अब तक 433.6 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक प्रदेश में औसतन 416 मिमी बारिश ही होती है। यानी की अभी भी 4 फीसदी बारिश अधिक चल रही है।

Click to listen highlighted text!