Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

एएनएम का कोर्स कराने के नाम पर दो दर्जन छात्राओं से लाखों रुपए हड़पे

अभिनव न्यूज, बीकानेर। एएनएम का कोर्स करने के नाम पर 25-30 छात्राओं से करोड़ों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। घटना खुलने के बाद से ठगी का आरोपी स्कूल संचालक फरार है।प्राइवेट कॉलेज के संचालकों ने एएनएम का कोर्स कराने के नाम पर 25-30 छात्राओं को धोखे में रखा और उनसे फीस के नाम पर लिए गए लाखों रुपए हड़प लिए। छात्रों ने सरकारी कॉलेज में एएनएम के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा था, लेकिन उनका दाखिला नहीं हो सका। कुछ दिन बाद एएनएम कोर्स के लिए डाक के जरिए उसके पास एक विज्ञापन आया।

छात्रों को पटेल नगर में महिला आईटीआई कॉलेज के सामने राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में एएनएम का कोर्स करने के लिए बुलाया गया छात्राएं जब वहां पहुंची तो उन्हें बताया गया कि यह प्राइवेट कॉलेज को पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है। छात्राओं को पहले 13000 और बाद 5000 रूपये जमा कर के फॉर्म भर दिए। एएनएम बनने के लिए छात्रों ने यह राशि जमा कर दी कुछ समय तक कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएं लगीं, लेकिन पिछले दो माह से क्लास बंद है। 2 माह से राकेश गुप्ता जो अपने आप को कॉलेज का मालिक बताता था और प्रिंसिपल मनोहर सिंह भाटी कॉलेज पर ताला लगाकर फरार है।

छात्रों ने कॉल किया तो उन्हें गंदी-गंदी गालियां निकाली और पैसे वापस लौटने से इनकार कर दिया। इस संबंध में छात्राओं की ओर से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्राओं ने लाखों रुपए फीस के दिए जो हड़पे गए। इसके अलावा उनका कीमती समय बर्बाद किया गया और महिलाओं का अपमान किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Click to listen highlighted text!