अभिनव न्यूज, हनुमानगढ़। लोगों को लालच में फांसकर कभी फोटो कॉपी नोट थमाकर तो कभी चिल्ड्रन बैंक के नोट देकर चूना लगाया। कई बार ठग गिरोह के सदस्यों ने नकली पुलिस बनकर नकली नोटों के भंडाफोड़ का नाटक रचकर लोगों से लाखों की ठगी कर ली। हनुमानगढ़ पुलिस ने ऐसे ही ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांचवें आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दस लाख रुपए के जाली नोटों के साथ चार आरोपियों को संगरिया थाना क्षेत्र के गांव मानकसर से फतेहपुर के बीच नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पांचवें आरोपी को भी दस्तयाब कर लिया है। इस गिरोह ने हनुमानगढ़ के अलावा पंजाब व हरियाणा में भी वारदातें अंजाम दी हैं। जिले में 15 से अधिक वारदात कर 50 लाख की ठगी करना गिरोह के सदस्यों ने स्वीकारा है। वारदातें अंजाम देने के दो-तीन तरीके गिरोह ने अपना रखे थे ताकि लोगों को संदेह ना हो। आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी जब्त की गई है, उनकी नम्बर प्लेट भी फर्जी मिली है।
एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक जना बर्खास्त होमगार्ड जवान भी है। उसके खिलाफ संगरिया थाने में पहले से एनडीपीएस एक्ट में एक मामला दर्ज है। वारदात में अब तक करीब आठ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि यह संख्या बढ़ सकती है। हरियाणा एवं पंजाब में जो वारदातें अंजाम दी गई, उनमें कई और अन्य आरोपी शामिल रहे हैं। एसपी चौधरी ने बताया कि जसपाल सिंह उर्फ सोनू (23) पुत्र अवतार सिंह निवासी वार्ड पांच फतेहपुर, रूपेश कुमार (38) पुत्र रामप्रकाश रेगर निवासी अम्बेडकर कॉलोनी टाउन, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि (35) पुत्र मेजर सिंह निवासी वार्ड 11 फतेहपुर तथा गुरजंट सिंह उर्फ जंटी उर्फ बिट्टू (30) पुत्र कश्मीर सिंह उर्फ जसवीर सिंह निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है।