Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है, सरकार वार्ता को तैयार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों को गहलोत सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है। दोपहर 2 बजे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ बैठक होगी। राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में 2 बजे बैठक प्रस्तावित है। बैठक मे वैट की दरें कम करने और डीलर्स कमीशन बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के अलवर कोटा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर शहर को छोड़कर आज सुबह से पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो गया है।

वैट घटाने की मांग नहीं मानने पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। जबकि अलवर, कोटा, जैसलमेर, चित्तौडगढ़ और जोधपुर शहर के करीब 500 से ज्यादा पंप इस हड़ताल से अलग-अलग कारणों से बाहर हो गए हैं।प्रदेश में कंपनी संचालित 60 पंप भी काम कर रहे हैं। वहीं, सरकार ने भी पेट्रोल पंप एसोसिएशन से उनकी मांगों पर बातचीत शुरू कर दी है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।बता दें इससे पहले बुधवार और गुरुवार को भी 8-8 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की गई थी। इस दौरान प्रदेश के करीब 7 हजार पंप बंद रहे थे।

प्रदेश के 60 कोको पंप पर मिलेगा पेट्रोल-डीजल

प्रदेश के सभी पंपों पर पेट्रोल, डीजल व सीएनजी- एलपीजी की सप्लाई नहीं होगी। पंप मालिकों ने वैट कम करने की मांग रखी थी, लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। सरकार के किसी भी प्रतिनिधी ने डीलर्स से संपर्क नहीं किया। वहीं, कंपनियों द्वारा संचालित प्रदेशभर के 60 पंपों पर पेट्रोल व डीजल की बिक्री की जा रही है। इनमें जयपुर के भी 8 कोको पंप शामिल हैं। हड़ताल से प्रदेश के करीब से 6500 पंप बंद हैं।

जोधपुर-अलवर-कोटा शहर के पेट्रोल पंप खुले

दूसरी तरफ राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो. की पेट्रोल पंप हड़ताल का जोधपुर शहर में असर दिखाई नहीं दे रहा। संभागीय अध्यक्ष गोपालसिंह रूदिया ने कहा कि शहर के 74 पेट्रोल पंप खुले रहेंगे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के पंप बंद है।कोटा जिले में सभी पेट्रोल पंप खुले हुए हैं। कोटा पेट्रोल डीजल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमित सिंह बेदी ने कहा जिले के सभी 250 पंप पर बिक्री चालू है। कल प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिला था, जहां आश्वासन के बाद जनता के हित को देखते हुए फिलहाल हड़ताल टाली है।

Click to listen highlighted text!